Hindi Newsportal

‘करनाटक’ : बागी विधायकों ने की पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग, कहा कांग्रेस नेताओं से है खतरा

0 580

कर्नाटक विधानसभा से पिछले सप्ताह इस्तीफा देने के बाद मुंबई के एक होटल में ठहरे 14 विधायकों ने एक बार फिर मुंबई पुलिस को खत लिखते हुए सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि बागी विधायकों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देश के बाद भी उन्हें कांग्रेस की तरफ से धमकाया जा रहा है.

बागी विधायकों ने कांग्रेस नेताओं से खुद को खतरा बताया है, जिनमे उनमें मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हैं, जो उनसे मिलने की कोशिश कर सकते हैं.

मुंबई पुलिस को लिखे खत में बागी विधायकों ने कांग्रेस नेताओं को उनसे मिलने की अनुमति ने देने की मांग की है. उनका कहना है कि कांग्रेस की तरफ से उन्हें लगातार धमकियाँ दी जा रही है.

बागी विधायकों ने अपने खत में गुलाम नबी आजाद के नाम का भी जिक्र किया है. खत में लिखा है, ‘मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आज़ाद जी या महाराष्ट्र और कर्नाटक कांग्रेस टीम के किसी नेता या किसी अन्य राजनीतिक नेता या किसी अन्य राजनीतिक नेता से मिलने का हमारा कोई इरादा नहीं है. हम उनसे गंभीर खतरे की आशंका जताते हैं.’

मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के इस हफ्ते संभावित विश्वास मत से पहले इस्तीफा देने वाले कुछ विधायकों को मनाने की पुरजोर कोशिशें चल रही हैं.

ALSO READ: सोलन: छः जवानों सहित सात लोगों की मौत, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिए जांच के आदेश

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को इस विषय पर सुनवाई होनी है. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा था कि कर्नाटक के बागी विधायकों के इस्तीफे और अयोग्यता पर मंगलवार तक कोई फैसला नहीं लिया जाएगा.

इस बीच मुंबई में रुके बागी विधायकों ने यह स्पष्ट किया कि वे एकजुट हैं और अपने इस्तीफे को लेकर “दृढ़” हैं. राज्य में विपक्षी दल भाजपा ने जोर देकर कहा कि गठबंधन बहुमत गंवा चुका है और मांग की कि मुख्यमंत्री कुमारस्वामी तत्काल इस्तीफा दें या सोमवार को विश्वास मत हासिल करें.