Hindi Newsportal

सोलन: 13 जवानों सहित एक स्थानीय निवासी की मौत, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिए जांच के आदेश

0 444

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में चार मंजिला इमारत गिरने से सेना के 13 जवानों सहित एक स्थानीय निवासी की मौत हो गई है.

रविवार देर शाम चार मंजिला इमारत के गिरने से सेना के 30 जवानों सहित 37 लोग मलबे में फंस गए थे. सेना और एनडीआरएफ की टीमों द्वारा चलाये गए रेस्क्यू ऑपरेशन में अबतक 17 जवानों और 11 नागरिकों को बचाया जा चुका है.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायज़ा लिया.

हादसे के बारे में बोलते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा, ‘यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. राहत और बचाव कार्य को तुरंत शुरु कर दिया गया था. इमारत गिरने के पीछे की वजह जानने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं. अब तक मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि इमारत को निर्देशों के अनुसार नहीं बनाया गया था.’

ALSO READ: चंद्रयान 2 की लॉन्चिंग तकनीकी ख़राबी के कारण रुकि; नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी

जानकारी के मुताबिक, सोलन में कुम्हारहट्टी मार्ग पर स्थित यह इमारत भारी बारिश के चलते ढह गई थी. इसमें एक रेस्टोरेंट भी था. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय सेना के करीब 30 जवान सेहज ढाबा गेस्टहाउस में खाना खाने रुके थे, जिसमें से 6 की मौत हो गई. ढाबे के मालिक की पत्नी की भी इस हादसे में मौत हो गयी.

सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन को आज दोपहर तक पूरा कर लिया गया है.