Hindi Newsportal

कनाडा ने भारत में रह रहे अपने नागरिकों को लेकर जारी की एडवाइजरी

फाइल इमेज: कनाडा और भारत
0 234

नई दिल्ली: बीते कुछ समय से भारत और कनाडा के बीच राजनयिक संबंधों में उतार चढ़ाव नजर आ रहे है. सरल शब्दों में कहें तो दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध समान्य नहीं हैं. दोनों देशों के बीच तनाव को देखते हुए अब कनाडा ने अब भारत में रह रहे अपने नागरिकों को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है.

 

कनाडा सरकार की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि कनाडा और भारत के बीच जारी तनाव को लेकर सोशल मीडिया पर विरोध प्रदर्शन के आह्वान और कनाडा के प्रति कुछ नकारात्मक भावनाएं दिख रही हैं. ऐसे में हम अपने उन नागरिकों जो भारत में है से निवेदन करते हैं कि आप भारत में जहां भी हैं वहां सतर्क रहें और सावधानी बरतें.

 

दोनों देशों के बीच जारी तनाव की वजह है खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को माना जा रहा है. खालिस्तानी समर्थकों ने आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर आज कनाडा के टोरंटो, ओटावा और वैंकूवर में भारतीय दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. खालिस्तान समर्थक संगठन – ‘सिख फॉर जस्टिस’ (एसएफजे) के सदस्यों के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों को नारे लगाते और खालिस्तानी झंडे लहराते हुए भी देखा गया है.