Hindi Newsportal

ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा की मौत: अमेरिकी अधिकारी

0 484

संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा प्राप्त खुफिया जानकारी के अनुसार मारे गए अल-कायदा नेता और आतंकी मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन की मौत हो गई है.

एनबीसी न्यूज ने तीन अनाम अमेरिकी सरकारी अधिकारियों के हवाले से कहा कि अमेरिका ने हमजा बिन लादेन की मौत के बारे में खुफिया जानकारी हासिल कर ली है.

अधिकारियों ने इस बात का ब्योरा नहीं दिया कि उसकी मृत्यु कहां या कब हुई या अमेरिका की उसकी मौत में कोई भूमिका थी या नहीं।

स्पुतनिक न्यूज एजेंसी ने बताया कि इसके अलावा, यह स्पष्ट नहीं है कि अमेरिका ने उसकी मौत की पुष्टि की है.

यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका के पास खुफिया जानकारी है कि हमजा मर चुका है, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, “मैं उस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता.”

माना जाता है कि हमजा बिन लादेन ने 2018 में अपना अंतिम सार्वजनिक प्रदर्शन किया था. उसे संगठन के प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी के संभावित उत्तराधिकारी के रूप में माना जाता था.

ALSO READ: IAS अधिकारी रवि कुमार अरोड़ा को विदेश मंत्री एस जयशंकर का निजी सचिव नियुक्त किया…

2011 में पाकिस्तान में अमेरिकी नेवी सील के उस अभियान में वह बच निकला था, जिसमें ओसामा बिन लादेन मारा गया था. हमजा बिन लादेन की उम्र 30 साल थी.

इसी साल मार्च महीने में अमेरिका ने हमजा बिन लादेन का पता बताने वाले को 10 लाख डॉलर पुरस्‍कार देने का ऐलान किया था. अमेरिका ने कहा कि हमजा अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए उस पर हमले की साजिश रच रहा है. इसी को देखते हुए इतने बड़े पुरस्‍कार का ऐलान किया गया.

वहीं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने हमजा बिन लादेन का नाम अपनी प्रतिबंध सूची में डाल दिया था. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और अमेरिका की ओर से हमजा को लेकर कड़े फैसले लेने के बाद सऊदी अरब ने भी हमजा की नागरिकता रद्द कर दी थी.