Hindi Newsportal

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के साथ भारतीय टीम ने हासिल की बादशाहत, तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनकर भारतीय टीम ने रचा इतिहास

0 532

नई दिल्ली: अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज जीत के साथ कर दिया है। वनडे सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर को मोहाली के मैदान पर खेला गया जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले ही अपनी टीम का ऐलान कर दिया था। पहले दो वनडे के लिए टीम में फेर बदल किया गया और कप्तानी केएल राहुल (कप्तान) के हाथ में दी गई.

 

बता दें कि मोहाली में 22 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 5 विकेट की जीत के साथ भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने विश्व क्रिकेट में अपनी बादशाहत हासिल कर ली है. इस जीत के साथ भारतीय टीम अब टेस्ट, वनडे और टी-20 में नंबर वन टीम बन गई है. विश्व क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम ऐसा कमाल करने वाली केवल दूसरी टीम बनी है. इससे पहले ऐसा कारनामा सिर्फ साउथ अफ्रीका ने किया था.

 

बता दें कि मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करने के साथ ही ICC की वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम के पास 116 पॉइंट्स हो गए है, वहीं इसी के साथ भारत ने 115 पॉइंट्स वाली पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है. वनडे में नंबर वन रैंकिंग के अलावा भारतीय टीम टेस्ट में 118 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर वन की कुर्सी पर मौजूद है तो वहीं और टी20 प्रारूप में 264 रेटिंग पॉइंट्स भारत के पास है.