Hindi Newsportal

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नए संसद भवन में फहराया तिरंगा, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत कई नेता भी रहे मौजूद

0 693

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नए संसद भवन में फहराया तिरंगा, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत कई नेता भी रहे मौजूद

 

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आज यानी 17 सितंबर को नए संसद भवन के गज द्वार पर तिरंगा फहराया। इस ऐतिहासिक पल के कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघावाल और वी. मुरलीधरन सहित कई अन्य नेता शामिल हुए।

 

इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “यह एक ऐतिहासिक क्षण है। भारत युग परिवर्तन का साक्षी बन रहा है। भारत के पराक्रम, सामर्थ्य और योगदान को दुनिया मानती है। उन्होंने कहा कि, हम ऐसे समय में रह रहे हैं, जहां हम ऐसे विकास और ऐसी उपलब्धियों को देख रहे हैं, जिनके बारे में हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था”।

हालांकि इस कार्यक्रम में विपक्षी नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया था लेकिन वह नाराज हैं और ध्वजारोहण समारोह में शामिल नहीं होंगे। मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि उन्हें काफी देर से निमंत्रण मिला। खरगे ने राज्यसभा महासचिव पीसी मोदी को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है।

गौरतलब है कि ये ध्वजारोहण समारोह सोमवार से शुरू होने वाले पांच दिवसीय संसद सत्र से एक दिन पहले किया गया है। इस सत्र में संसदीय कार्यवाही पुराने से नए भवन में ट्रांसफर की जा सकती है। बता दें कि पीएम मोदी ने 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन किया था।