Hindi Newsportal

एशिया कप 2023: भारत बनाम श्रीलंका का मुक़ाबला आज, जानें कब और कहा खेला जाएगा मैच

फाइल इमेज
0 1,443
एशिया कप 2023: भारत बनाम श्रीलंका का मुक़ाबला आज, जानें कब और कहा खेला जाएगा मैच

 

एशिया कप 2023 का फाइनल आज यानी 17 सितंबर को खेल जाएगा। यह मुक़ाबला भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच खेला जाएगा। एशिया कप के फाइनल में 13 साल बाद ऐसा होगा जब भारत और श्रीलंका का मुक़ाबला होगा। दोनों के बीच पिछली बार फाइनल मैच 2010 में खेला गया था। तब टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में श्रीलंका को 81 रन से हराकर खिताब पर कब्जा किया था। एशिया कप के इतिहास में दोनों टीमों के बीच यह आठवां फाइनल होगा।

यह मुक़ाबला 17 सितंबर, रविवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुक़ाबला भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से शुरू होगा। वहीं टॉस इससे ठीक आधे घंटे पहले यानी दोपहर 2:30 बजे होगा।

बता दें कि श्रीलंका में अब तक खेले गए सभी मैचों में बारिश का सामना करना पड़ा है, आलम यह रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। मौसम रिपोर्ट के मुताबिक 17 सितंबर को करीब 80 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई जा रही है। मैच के दिन दोपहर में 1 बजे से शाम 7 बजे तक तेज़ बारिश हो सकती है, जिसके कारण मैच में मुश्किलें आ सकती हैं।

इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर होगा। अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग भाषाओं में आप यह मैच देख सकते हैं। वहीं, फ्री डीडी फ्री डिश इस्तेमाल करने वाले दर्शक डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में मैच देख सकेंगे।

गौरतलब है कि भारत और श्रीलंका की टीमें अब तक 166 बार एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं। इस दौरान भारत ज्यादा तर मैचों में जीत का ख़िताब अपने नाम करने में सफल रहा है। भारत ने 166 मैचों में 97 मैच जीते हैं। वहीं, श्रीलंका को 57 मुकाबलों में जीत मिली है। 11 मैचों में नतीजा सामने नहीं आया है। एक मैच टाई रहा है।