Hindi Newsportal

उत्तर प्रदेश में भाजपा की लहर… लेकिन कर्नाटक में फीका पड़ा BJP का हर दाव

File Image
0 279

नई दिल्ली: कहीं आंधी और तूफान, तो कहीं सूखा मैदान !… जी हां इस वक्त कुछ ऐसे हाल है भारतीय जनता पार्टी के. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. साथ ही उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में मेयर पद के लिए भी मतगणना चल रही है.

 

चुनाव के परिणामों के पहले सामने आए रुझान की बात करें तो कर्नाटक में तमाम रैली और वादों के बाद भी भाजपा का रंग कर्नाटक पर नहीं चढ़ा वहीं उत्तर प्रदेश में हो रहे नगर निकाय चुनाव की मतगणना में बीजेपी की लहर में एक बार फिर कांग्रेस समेत तमाम पार्टियां बेबस नजर आई.

 

निर्वाचन आयोग ने अबतक 224 में से 221 सीटों के रुझान जारी किए हैं. कांग्रेस इन रुझानों में बहुमत के आंकड़े को पार करती नजर आ रही है. इतना ही नहीं शायद यह पहली दफा होगा कि कोई पार्टी दोपहर 12 बजे से पहले ही जश्न के माहौल में सराबोर हो जाएं. जी हां कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी कार्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुरूआती रुझान आते ही बहुमत पाया और जश्न मनाना शुरू कर दिया था.

 

वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में हो रहे नगर निकाय चुनाव की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी का दबदबा रुझानों में नजर आ रहा है. 17 मेयर पदों पर भाजपा अपना परचम लहराते हुए 15 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बहुजन समाज पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पीछे नजर आ रही है. 1 मेयर पद पर अन्य आगे चल रहा है.