Hindi Newsportal

इजरायल और गाजा के बीच चल रहे युद्ध में एलन मस्क ने बढ़ाया मदद का हाथ, दान करेंगे ‘एक्स’ का विज्ञापन रेवेन्यू

Elon Musk: File Photo
0 270

नई दिल्ली: हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. इजरायल और गाजा के बीच चल रहे युद्ध की वजह से दोनों ही जगहों का काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में अब एलन मस्क युद्ध में परेशान हुए लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. सोशल मीडिया साइट एक्स के मालिक एलन मस्क ने ऐलान किया है कि वह एक्स पर आने वाले विज्ञापनों के रेवेन्यू को युद्धग्रस्त गाजा और इज़रायल के अस्पतालों को दान करेंगे.

 

एलन मस्क ने ट्वीट कर लिखा, “एक्स कॉर्प विज्ञापनों और सदस्यता से आने वाले पूरे रेवेन्यू को गाजा पट्टी के युद्ध पीड़ितों को और इजरायल के अस्पतालों और गाजा में रेड क्रॉस/क्रिसेंट को दान करेगा.” एलन मस्क मे यह घोषणा इज़रायली रक्षा बलों और हमास के बीच चल रही भीषण लड़ाई के बीच की है. बता दें कि इजरायल के हमलों में गाजा पट्टी में अब तक 13,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.

इससे पहले भी एलन मस्क ने पिछले महीने ऐलान किया था कि स्टारलिंक गाजा में मान्यता प्राप्त सहायता संगठनों को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा, दरअसल यह क्षेत्र कम्युनिकेशन और इंटरनेट कट जाने के बाद संघर्ष कर रहे थे.