Hindi Newsportal

इंदौर में आवासीय भवन में लगी आग, सात लोगों की मौत, सीएम ने किया मु्आवजे का ऐलान

Pic Credit: ANI

0 887

इंदौर: शनिवार सुबह हुए हादसे ने इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी को हिला कर रख दिया.

 

इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी में शनिवार सुबह इमारत में भीषण आग लगने से सात लोगों की जल कर मौत हो गई. कॉलोनी की एक, दो मंजिला मकान में आग लगने के बाद राहत और बचाव दल को बुलाया गया जिसके बाद वहां से 9 लोगों को रेस्क्यू कर बचाया गया है.

 

पुलिस आयुक्त ने कहा, “सात लोगों की मौत हो गई है और नौ लोगों को अब तक मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बचाया है.”

 

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अंदेशा है कि आग एक घर के अंदर बिजली के शॉर्ट सर्किट होने से हुई लगी है, इंदौर के पुलिस आयुक्त ने एएनआई को बताया.

 

मामले में आगे की जांच की जा रही है. वहीं इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त किया है.

 

साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर आग की घटना में मृतकों के परिजनों के लिए 4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj ने घटना की जांच कराने और लापरवाही बरतने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं.