Hindi Newsportal

इंदौर: झूलेलाल मंदिर में बड़ा हादसा, मंदिर की छत ढहने से बावड़ी में गिरे श्रद्धालु, कई के फंसे होने की आशंका

0 378
इंदौर: झूलेलाल मंदिर में बड़ा हादसा, मंदिर की छत ढहने से बावड़ी में गिरे श्रद्धालु, कई के फंसे होने की आशंका

 

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के झूलेलाल मंदिर में आज रामनवमी के दिन एक बड़ा हादसा हो गया। यहाँ जानकारी मिली कि शहर के स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर की छत ढह गयी, जिससे कई श्रद्धालु मंदिर की बावड़ी में गिरे गए। मौके पर मौजूद लोग बावड़ी में गिरे लोगों को बचाने प्रयास कर रहे हैं।

 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसा हवन के दौरान हुआ। 25 से ज्यादा लोग बावड़ी की छत पर बैठे थे। तभी ज्यादा वजन होने की वजह से उसकी छत टूट गई और लोग नीचे गिर गए। घटनास्थल पर कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी पहुंच चुके हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।

Update:

इंदौर के कलक्टर इलैया राजा टी ने बताया कि बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में लोग कुंए के पास पूजा के लिए एकत्रित हुए लेकिन ज्यादा वजन पड़ने के कारण कुआं धंस गया और 25 लोग गिर गए। 19 लोगों को बचाया गया है और 4-5 लोगों को बाहर निकालना बाकी है। SDRF की टीम मौके पर मौजूद है, बचाव कार्य जारी है।