Hindi Newsportal

आर्थिक संकट के बाद अब श्रीलंका में इमरजेंसी लागू, आगजनी, हिंसा, श्रीलंका की हालत खराब

0 1,161
कोलंबो: श्रीलंका में आर्थिक संकट के चलते भारी प्रदर्शन को देखते हुए आपातकाल की घोषणा हो गई है. जारी आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका के राष्ट्रपति ने शुक्रवार को सुरक्षा बलों को व्यापक अधिकार देते हुए आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है.
यह फैसला तब सामने आया जब सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने अभूतपूर्व आर्थिक संकट को लेकर गुस्से में उनके घर पर धावा बोलने का प्रयास किया.
श्रीलंका में खाने पीने के साथ जरूरी चीजों की कमी हो जाने पर वहां लोग आग बबूला हो गए जिसके बाद वहां आगजनी, हिंसा, प्रदर्शन, सरकारी संपत्तियों में तोड़ फोड़ की जाने लगी. जिसके बाद देश में बिगड़ते हालात को देख राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) ने आपातकाल लागू कर दिया.
राजपक्षे ने एक उद्घोषणा में कहा, “सार्वजनिक व्यवस्था की सुरक्षा और समुदाय के जीवन के लिए आवश्यक आपूर्ति और सेवाओं के रखरखाव के लिए आपातकाल घोषित किया गया.”