Hindi Newsportal

आप नेता सौरभ भारद्वाज का केंद्र सरकार को तंज, बीजेपी का “ऑपरेशन लोटस” विफल

0 571

नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा बुलाई गए आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों की बैठक में आप नेता सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- दिल्ली में बीजेपी का “ऑपरेशन लोटस” विफल हो गया है.

 

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “ऑपरेशन लोटस” दिल्ली में विफल हो चुका है. हमारे 62 में से 53 विधायक मौजूद हैं. स्पीकर देश के बाहर हैं और मनीष सिसोदिया हिमाचल प्रदेश में हैं. बाकी विधायकों से मुख्यमंत्री ने बात की और सभी विधायकों ने कहा है कि वे आखरी सांस तक अरविंद केजरीवाल के साथ हैं.

 

भारद्वाज ने ED और CBI पर आरोप लगाते हुए कहा कि, यह लोग (भाजपा) हमारे 40 विधायक तोड़ना चाहते थे और हर विधायक को 20 करोड़ रुपए दिए जाने थे. इस हिसाब से 800 करोड़ रुपए होते हैं. यह भाजपा के पास कहां से आए? क्या ED, CBI इसे ढूंढेंगी?… हम सब लोग महात्मा गांधी की समाधी पर जाएंगे.

 

मैं दिल्ली वालों को यह बताना चाहता हूं कि बीजेपी के जितने प्रवक्ताओं के वीडियो आप सुनेंगे सभी डिबेट में या सभी जगहों पर बीजेपी कह रही कि एक्साइज के अंदर डेढ़ लाख करोड़ का घोटाला हो गया है जबकि मनोज तिवारी ने 8000 करोड़ का घोटाला हो गया कहा जबकि शहजाद पूनावाला 144 करोड़ रुपये का घोटाला कह रहे हैं, जबकि सीबीआई की एफआइआर में लिखा है कि 1 करोड़ रुपए घोटाला हुआ: आप नेता सौरभ भारद्वाज