Hindi Newsportal

आडवाणी और जोशी से राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा में नहीं आने का अनुरोध : ट्रस्ट

0 907

अयोध्या: भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी अगले महीने अयोध्या में राम मंदिर के भव्य अभिषेक में शामिल नहीं होंगे, मंदिर ट्रस्ट ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.

 

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करा रही संस्था श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने यहां संवाददाताओं को बताया कि पूर्व उप प्रधानमंत्री आडवाणी और पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री जोशी स्वास्थ्य और उम्र संबंधी कारणों से समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे.

 

चंपत राय इस कार्यक्रम में आमंत्रित किये गये लोगों का विस्तृत विवरण देते हुए कहा, ‘दोनों (आडवाणी और जोशी) परिवार के बुजुर्ग हैं. उनकी उम्र को देखते हुए उनसे न आने का अनुरोध किया गया है, जिसे दोनों ने स्वीकार कर लिया है.’ आडवाणी अब 96 साल के हैं और जोशी अगले महीने 90 साल के हो जाएंगे.

 

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा, “प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की सभी तैयारियां 15 जनवरी तक पूरी कर ली जाएंगी. प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा 16 जनवरी को शुरू होगी, जो 22 जनवरी तक जारी रहेगी.” पीएम नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को समारोह में शामिल होंगे. आडवाणी और जोशी राम मंदिर आंदोलन में सबसे आगे थे, जिसकी परिणति अंततः 9 नवंबर, 2019 को पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ द्वारा एक ऐतिहासिक फैसले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दशकों पुराने स्वामित्व विवाद मामले को हिंदू के पक्ष में तय करने के रूप में हुई.

 

कोर्ट ने फैसला सुनाया कि विवादित जमीन राम जन्मभूमि मंदिर बनाने के लिए एक ट्रस्ट को दे दी जाए. अदालत ने यह भी आदेश दिया कि मुस्लिम पक्ष को मस्जिद बनाने के लिए पांच एकड़ जमीन का मुआवजा दिया जाए.

 

“दोनों (संघ) परिवार के बुजुर्ग हैं और उनकी उम्र को देखते हुए, उनसे अनुरोध किया गया है कि वे (प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या) न आएं. दोनों ने हमारा अनुरोध स्वीकार कर लिया है, ”राय ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा.