Hindi Newsportal

आगामी मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों के नाम की सूची

Photo: ANI

0 373

नई दिल्ली: आगामी मेघालय और नगालैंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए 60 उम्मीदवारों और नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इम्ना अलोंग अलोंगटकी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.

 

मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सभी 60 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. नलिन कोहली ने कहा है कि मेघालय चुनाव के लिए हमारी टैगलाइन है ‘एम पॉवर मेघालय’ यानी ‘मोदी पॉवर्ड मेघालय’, उन्होंने कहा, जल्द ही यहां भी डबल इंजन की सरकार बनेगी.

इसके अलावा भाजपा नेता नलिन कोहली ने कहा है कि भाजपा नगालैंड की 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं बाकी की 40 सीटें सहयोगी दल एनडीपीपी को दी गई हैं. नगालैंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इम्ना को अलोंगटकी विधान सभा क्षेत्र से पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. अन्य नामों की भी घोषणा की गई है.