Hindi Newsportal

अरविंद केजरीवाल ने ED के 5वें समन को भी बताया गैर-कानूनी, आज भी पेश नहीं होंगे केजरीवाल

फाइल इमेज
0 136

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ED ने एक बार फिर पूछताछ में शामिल होने के लिए समन भेजा है. ED द्वारा सीएम केजरीवाल को भेजा गया यह पांचवां समन है. इससे पहले भेजे गए चार समन पर भी अरविंद केजरीवाल ED के सामने पेश नहीं हुए थे. मिल रही जानकारी के अनुसार अरविंद केजरीवाल ED के पांचवें समन पर भी पेश नहीं होंगे. सीएम केजरीवाल ने पहले की तरह ही इस समन को भी गैर-कानूनी बताया है.

 

“दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज भी ईडी के सामने पेश नहीं होंगे. पार्टी ने समन को “गैरकानूनी” बताया है. आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया कि, हम वैध समन का पालन करेंगे. पीएम मोदी का लक्ष्य अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना और दिल्ली सरकार को गिराना है. हम ऐसा नहीं होने देंगे.

 

दरअसल, ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को अरविंद केजरीवाल को एक नया और पांचवां समन जारी किया था. इससे पहले पिछले चार महीनों में वह संघीय एजेंसी द्वारा चार समन को टाल चुके हैं. हालांकि, आम आदमी पार्टी इस बारे में चुप्पी साधी हुई है कि क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज जांच एजेंसी के समक्ष उपस्थित होंगे. वहीं पार्टी सूत्रों ने बताया कि इस बार भी समन टाले जाने की संभावना है.