Hindi Newsportal

अयोध्या केस में पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को मिला भूमिपूजन के लिए न्यौता, बोले- यही राम की इच्छा

0 456

अयोध्या में रामजन्मभूमि मंदिर शिलान्यास और भूमि पूजन का उत्साह अयोध्या के साथ – साथ पूरे देश में है। अयोध्या नगरी तो पूरी तरीके से सजकर तैयार है , चाहे हिन्दू हो चाहे मुस्लिम सभी के चहरे पर इस उत्सव के लिए जमकर उत्साह है। प्रधानमंत्री मोदी 5 अगस्त को राम मंदिर शिलान्यास करेंगे और साथ ही इस ऐतिहासिक दिन को और यादगार बना देंगे। इस उत्सव को और यादगार बनाने के लिए रामजन्मभूमि मामले में मस्जिद पक्ष के पैरोकार रहे मो. इकबाल अंसारी को श्रीराम जनमभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से निमंत्रण दिया गया है।

इकबाल अंसारी को जैसे ही समारोह का निमंत्रण मिला तो उन्होंने अपनी खुशी ज़ाहिर की और कहा कि “ये राम जी की इच्छा है कि मुझे निमंत्रण मिला। मैं इसे स्वीकार करता हूं। जिस दिन प्रधानमंत्री जी आएंगे उस दिन अयोध्या की खूबसूरती और बढ़ जाएगी।”

ये भी पढ़े : रक्षाबंधन पर सुशांत की बहन हुई भावुक, भाई के लिए लिखी ये कविता

इकबाल भेंट करेंगे रामचरितमानस और रामनामी –

बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे मो. इकबाल अंसारी र्कायक्रम में शामिल होने के लिए तैयारियों में जुट गए है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में वो पीएम मोदी को कुछ भेंट भी देंगे जिसके लिए उन्होंने रामचरितमानस और रामनामी खरीदी है। इकबाल अंसारी का कहना है कि, मैं भी प्रधानमंत्री के स्वागत को उत्सुक हूं और इसके लिए रामनामी और मानस जैसी अयोध्या की अनमोल धरोहर लेकर आया हूं। रामनामी हो या मानस, यह जितना हिंदुओं के लिए आदरयोग्य है, उतनी ही मुस्लिमों के भी लिए।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram