Hindi Newsportal

अफगानिस्तान: काबुल में आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 60 की मौत, 180 घायल

0 438

बीबीसी के अनुसार सरकारी अधिकारियों के हवाले से शनिवार (स्थानीय समयानुसार) काबुल शहर के दारुलामण इलाके में हुए विस्फोट में कम से कम 63 लोगों की मौत हो गई और 180 लोग घायल हो गए.

टोलो समाचार की रिपोर्ट के अनुसार,अफगान आंतरिक मंत्रालय ने हमले की पुष्टि की और कहा कि विस्फोट रात लगभग 10:40 बजे हुआ.   एक अफगान-आधारित पत्रकार बिलाल सरवरी के अनुसार, यह एक हजारा शादी थी जो एक आत्मघाती हमलावर द्वारा लक्षित की गयी थी.

सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि जब विस्फोट हुआ तो आसपास स्थित हॉल मेहमानों से खचाखच भरा था. घायलों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया गया. इस समारोह में एक हजार से ज्‍यादा मेहमान उपस्थित थे। माना जा रहा है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ोतरी हो सकती है.

ALSO READ: इंदौर: अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही, मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद 11 मरीजों की…

“यह एक आत्मघाती हमला था. हमलावर ने ज्यादा लोगों से भरे शादी के हॉल में अपने विस्फोटकों से विस्फोट किया.

जानकारी अनुसार हमलावर ने समारोह के दौरान उपस्थित लोगों के बीच विस्‍फोट कर दिया. यह विस्‍फोट शादी के स्‍टेज के पास हुआ जहां म्‍यूजिशियन उपस्थित थे. घटना के एक प्रत्‍यक्षदर्शी ने बताया कि मरने वालों में कई बच्‍चे भी शामिल हैं. इस विस्‍फोट के बाद वेडिंग हॉल में अफरातफरी और चीख पुकार मच गई.

तालिबान ने इस हमले के पीछे अपना हाथ होने से इनकार किया. किसी अन्य समूह ने बमबारी करने की बात स्वीकार नहीं की.