लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (Uttar Pradesh CM) योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में धूमधाम से होली मनाई. सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ ने वीडियो शेयर किया जिसमें साफ दिख रहा है कि सीएम योगी जनता के साथ होली खेल रहे हैं, योगी आदित्यनाथ भीड़ पर रंग फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री पर रंग लगाने के लिए उनके समर्थक भी मंच पर आ गए. आपको बता दें कि गोरखपुर में आज वसंतोत्सव मनाया जा रहा है.
बीते वर्ष COVID-19 की वजह से होली का जश्न फीका हो गया था. लेकिन इस बार लोगों ने बड़े उल्लास और उमंग से होली मनाई. लोग बड़ी संख्या में राज्यों में एकत्र हुए और पानी और रंगों से होली खेली.
योगी आदित्यनाथ ने पोस्ट किया, “खुशी और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक होली के शुभ अवसर पर सभी को बधाई. यह त्योहार सभी के जीवन में सुख और समृद्धि के रंग लाए.
उत्साह, उमंग, उल्लास एवं सामाजिक समरसता के पर्व 'होली' के अवसर पर… pic.twitter.com/lKzFnxzw2Q
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 19, 2022