Hindi Newsportal

हीरो मोटोकॉर्प पर आयकर विभाग का छापा, चेयरमैन समेत ग्रुप के अधिकारी भी चपेट में

0 426

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने बुधवार को ऑटोमोबाइल कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के कई परिसरों में छापेमारी और जब्ती अभियान चलाया. न्यूजवायर एएनआई के मुताबिक, गुरुग्राम में चेयरमैन पवन मुंजाल के घर और ऑफिस समेत ग्रुप के आला अधिकारी के दफ्तर और घर भी इस तलाशी में शामिल हैं.

बता दें कि तलाशी बुधवार सुबह शुरू हुई और दिल्ली और एनसीआर में 40 से अधिक परिसरों को कवर किया गया. प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के अनुसार तलाशी के दौरान बड़ी संख्या में आपत्तिजनक साक्ष्य मिले हैं जिनमें हार्ड कॉपी दस्तावेज और डिजिटल डेटा शामिल हैं.

हीरो मोटोकॉर्प ने फरवरी में कुल थोक बिक्री में 29 फीसदी की महत्वपूर्ण गिरावट दर्ज की है. कंपनी के एक बयान के अनुसार, ऑटोमोबाइल कंपनी ने पिछले वर्ष की इसी अवधि में 5,05,467 इकाइयों के मुकाबले 3,58,254 इकाइयों की बिक्री की. फरवरी 2021 में 4,84,433 इकाइयों की तुलना में घरेलू बिक्री भी पिछले महीने 31.57 प्रतिशत घटकर 3,31,462 इकाई रही.

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.