Hindi Newsportal

हाथरस कांड: घायलों से मिलने पहुंचे सीएम योगी, 24 घंटों के भीतर मांगी रिपोर्ट

0 452
हाथरस कांड: घायलों से मिलने पहुंचे सीएम योगी, 24 घंटों के भीतर मांगी रिपोर्ट

 

हाथरस में एक धार्मिक सत्संग में मची भगदड़ में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को हाथरस के सरकारी अस्पताल पहुंचें हैं। दरअसल बीते दिन हाथरस के फुलरई गांव में आयोजित संत भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच गयी थी, जिससे करीब 121 लोगों की मौत हो गयी जबकि 28 से अधिक घायल हैं। इस घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ हाथरस के दौरे पर हैं। वह घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और जायजा ले रहे हैं।

हाथरस हादसे में एक FIR दर्ज कराई जा चुकी है। इसके मुताबिक, सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के फुलरई-मुगलगढ़ी के बीच जीटी रोड के पास नारायण साकार विश्व हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग का आयोजन देवप्रकाश मधुकर और अन्य लोगों ने कराया था। देवप्रकाश हाथरस का ही रहने वाला है और बाबा का मुख्य सेवादार है। आयोजनकर्ताओं ने लाखों की भीड़ की स्थिति को छिपाते हुए इस कार्यक्रम में करीब 80000 की भीड़ इकट्ठा होने की अनुमति मांगी थी। मगर मौके पर लगभग ढाई लाख से ज्यादा श्रृद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को हाथरस में हुई दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए एडीजी आगरा और कमिश्नर के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच के आदेश दिए हैं। उनसे 24 घंटे की भीतर रिपोर्ट मांगी गई है। मुख्यमंत्री पल-पल की स्थिति पर नज़र रख रहे हैं। इसके साथ ही अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। हाथरस भगदड़ स्थल की जांच-पड़ताल के लिए फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। फोरेंसिक टीम ने डॉग स्क्वॉड के साथ जांच शुरू कर दी है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.