Hindi Newsportal

हाई-प्रोफाइल ड्रग-ऑन-क्रूज मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मिली ‘क्लीन चिट’

0 612

मुंबई: हाई-प्रोफाइल ड्रग-ऑन-क्रूज मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को ‘क्लीन चिट’ मिल गई है.

 

हाई-प्रोफाइल मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने आर्यन खान और मोहक को क्लीन चिट दे दी है. एनसीबी के डीडीजी (ऑपरेशंस) संजय कुमार सिंह के एक बयान में कहा गया है कि आर्यन और मोहक को छोड़कर सभी आरोपियों के पास से नशीले पदार्थ बरामद किए गए.

 

एनसीबी अधिकारी के बयान में कहा गया है कि 14 लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है. बाकी 6 लोगों के खिलाफ सबूतों के अभाव में शिकायत दर्ज नहीं की जा रही है.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने जानकारी देते हुए बताया कि आर्यन खान को पिछले साल मुंबई में एक क्रूज पर छापेमारी के दौरान एनसीबी ने कई अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया था और उनके पास ड्रग्स बरामद करने का दावा किया था. कई सप्ताह तक जेल में बंद रहने के बाद आर्यन खान को कोर्ट से जमानत मिली थी.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.