कुछ समय पहले दुनियाभर में मीटू कैंपेन ने अच्छे -अच्छे सितारों को शक के घेरे में खड़ा कर दिया था। इसमें हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक्ट्रेसेस ने मेल स्टार्स पर बदतमीजी करने के कई गंभीर और संगीन आरोप लगाए थे। उस समय सुशांत सिंह राजपूत का नाम भी इसमें सामने आया था। कहा जा रहा था कि फिल्म ‘दिल बेचारा’ की शूटिंग के दौरान उन्होंने एक्ट्रेस संजना सांघी के साथ बदतमीजी की थी। उस किस्से से जुड़ी कुछ कहानियां भी सोशल मीडिया पर सामने आयी थी।
हालांकि संजना ने पिंकविला से बातचीत में यह साफ किया है कि सुशांत ने उनके साथ कोई बदतमीजी नहीं की थी ।
संजना कहती हैं कि जब यह बात सामने आई तो सभी को लगा कि सुशांत को इससे बहुत दुःख हुआ । लेकिन मैं यह कहना चाहती हूं कि मैं भी उस समय बहुत डिस्टर्ब हो गई थी। हम दोनों को सच्चाई पता थी । मुझे पता है कि वह मेरे लिए क्या मायने रखते थे। सुशांत भी जानते थे कि हम दोनों की बॉन्डिंग कैसी है और यही मायने रखता है। हम लोग रोज सेट पर शूटिंग के लिए होते थे। जब एक दो ऐसे आर्टिकल आते हैं तो आप ध्यान नहीं देते हैं।
संजना ने यह भी कहा कि इस तरह की कहानियों ने कभी मेरी और सुशांत की दोस्ती में दरार नहीं डाली। हम दोनों के बीच कभी कुछ नहीं बदला। हम दोनों के बीच ऐसा कुछ हुआ ही नहीं। पता नहीं मीडिया में ऐसी बातें क्यों और कैसे आने लगी ? ऐसी स्थिति बड़ी अजीब होती है।
ये भी पढ़े : गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की हुई मौत, योगी ने किया 10 लाख की आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी का वादा
सुशांत सिंह राजपूत के बाइपोलर होने पर भी बोलीं संजना सांघी !
संजना ने बताया, ”मैं सुशांत से पहली बार फिल्म ‘दिल बेचारा’ के सेट पर ही मिली थी, इसलिए मई ये नहीं कह सकती कि सुशांत 2015 या 2016 में कैसे थे और अभी के सुशांत में क्या फर्क था. मैंने जब सुशांत के साथ काम किया, तब ही उन्हें अच्छे से जाना और पहचाना. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे देखकर कोई ये नहीं कह सकता कि वो एक ऐसे एक्टर हैं जिसका दिमाग कहीं और है वो पूरी तरह से अपने किरदार में थे.”
संजना ने आगे कहा, ”मैं कोई साइकोलॉजिस्ट नहीं हूं. काश मैं ये जान पाती कि कोई डिप्रेशन से गुजर रहा है या फिर बाइपोलर डिसऑडर से गुजर रहा है. मेरे पास मेरे खास दोस्त हैं, जिनके साथ मैं बड़ी हुई हूं. वो मुझे बताती हैं कि वो थेरेपी के लिए डॉक्टर्स के पास जा रही हैं. ये सुनकर मैं बस उन्हें यही कहती हूं कि मैं तुम्हारे बहुत खुश हूं.”