सुशांत मामले में नसीरुद्दीन शाह का चौंकाने वाला बयान, कहा – ‘मूवी माफिया’ जैसा कुछ नहीं है, सब है मनगढ़ंत कहानियां

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नेपोटिज़्म पर छिड़ी बहस ने बॉलीवुड में आरोप प्रत्यारोप के दौर को तेज़ कर दिया है। इस क्रम में सबसे ज्यादा एक्टिव हैं बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनोट। कगंना लगातार कई स्टार्स पर ना केवल हमलावर है बल्कि बेबाकी से अपनी राय भी रखती आ रही है। कंगना के निशाने पर करण जौहर, तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण समेत कई स्टार्स आ चुके है।
वहीं नेपोटिज़्म पर चल रही इस बहस पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का भी बयान आया। इस मुद्दे को उन्होंने न केवल अपनी राय राखी बल्कि वो बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनोट पर भी जमकर बरसे।
क्या कहा अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने।
नसीरुद्दीन शाह का कहना है कि ये सब कुछ गिने चुने रचनात्मक दिमागों की काल्पनिक कहानियां हैं. उन्होंने कहा, “सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच अब किसी किस्म का रियलिटी शो बन गई है. क्या आप इसे फॉलो कर रहे हैं? इसमें पॉलिटिक्स शामिल है, कुछ मीडिया हाउस के द्वारा की जा रही असंवेदनशील मीडिया कवरेज शामिल है और वो लोग शामिल हैं जिन्हें लगता है कि वो सुशांत को न्याय दिलाने की जंग लड़ रहे हैं. ये पागलपन है. ये पूरी तरह पागलपन है. मैंने इस फॉलो नहीं किया है.”

ये भी पढ़े : सुशांत केस में सुशांत के भाई का बयान – गवाहों के साथ हो सकती है अनहोनी
कंगना का नाम लिए बिना की ये टिपण्णी।
उन्होंने कहा, “किसी को भी हाफ एजुकेटेड लिखे सितारों के बयानों में दिलचस्पी नहीं है जो ये हर चीज खुद पर ले लेती है कि सुशांत को न्याय दिलाना है. अगर हमें लगता है कि न्याय मिलना चाहिए तो हमें न्याय की प्रक्रिया में भरोसा रखने की जरूरत है. और यदि हमारा इससे कोई लेना देना नहीं है तो मुझे लगता है कि हमें अपना काम करना चाहिए.”
नसीरुद्दीन शाह के इसी बयान पर अब कंगना ने ट्वीट कर दिया जवाब।
कंगना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘नसीर जी एक महान कलाकार हैं। इतने महान कलाकार की तो गालियां भी भगवान के प्रसाद की तरह हैं। इससे अच्छा तो मैं हमारी पिछले साल हुई सिनेमा और क्राफ्ट को लेकर बातचीत देखूंगी, जब आपने मुझे कहा था कि आप मेरी कितनी तारीफ करते हैं’।
Naseer ji is a great artist, itne mahan kalakar ki toh gaaliyaan bhi bhagwan ke parshad ki tareh hain,I rather watch amazing conversation we had about cinema and our craft last year and you told me how much you appreciate me… 🙏 https://t.co/ZVXKVC4n66
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 18, 2020





