Hindi Newsportal

सुपरपॉवर का सुपरबॉस कौन? ट्रंप की जीत के लिए राजधानी दिल्ली में पूजा अर्चना

0 20

US में राष्ट्रपति चुनाव का दौर है जिसपर पूरी दुनिया की नजर है. जैसा कि हम सब जानते हैं कि अमेरिका में 5 नवंबर, मंगलवार को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. डोनाल्ड ट्रम्प और कमला हैरिस मैदान में एक दूसरे के प्रतिद्वंधी के रूप में खड़े हैं वहीं इनके समर्थक न सिर्फ अमेरिका बल्कि दुनियाभर में अपने-अपने नेता के लिए जीत की प्रार्थना कर रहे हैं.

 

5 नवंबर को अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए, रविवार को नई दिल्ली में भी चुनाव गंभीरता देखने को मिली. जहां हिंदू पुजारियों के एक समूह ने रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की जीत के लिए प्रार्थना की. समारोह आयोजित करने वाले हिंदू पुजारी स्वामी वेदमुरस्तिनंद सरस्वती ने कहा, ‘डोनाल्ड ट्रंप एकमात्र नेता हैं जो विश्व शांति ला सकते हैं.’

 

बता दें कि इस बार अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है. वहीं कमला हैरिस पहली बार चुनाव जीतकर इतीहास रचना चाहती हैं तो दूसरी ओर 2017 से 2021 तक 45वें राष्ट्रपति के रूप में अमेरिका का नेतृत्व करने वाले ट्रंप इस बार अपनी जीत की उम्मीद कर रहे हैं.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.