Hindi Newsportal

यूपी समेत तीन राज्यों में होने वाले उप चुनावों की तारीखों में हुआ बदलाव, जानें अब कब होगा चुनाव

file image
0 12
यूपी समेत तीन राज्यों में होने वाले उप चुनावों की तारीखों में हुआ बदलाव, जानें अब कब होगा चुनाव

उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा उप चुनावों की तारिख में बदलाव किए गए हैं। चुनाव आयोग ने यह फैसला कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान की वजह से लिया है। आयोग ने केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की तारीख में बदलव किया है।

चुनाव आयोग की घोषणा के बाद अब 13 की बजाय 20 नवंबर को वोटिंग होगी। नतीजे 23 नवंबर को ही आएंगे। कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों के अनुरोध पर और कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए चुनाव आयोग ने यह  फैसला लिया है।

यूपी में फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। इसमें कानपुर की सीसामऊ सीट को छोड़कर अन्य सभी सीटें विधायकों के सांसद बन जाने की वजह से खाली हुई हैं। नामांकन की तारीख पूरी हो चुकी है।

गौरतलब है कि देशभर के तमाम राज्यों में होने वाले उपचुनाव के नतीजे 23 अक्टूबर को आएंगे। दरअसल, झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी नतीजे भी इसी दिन आने हैं। झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो चरण में वोटिंग होनी है। वहीं, महाराष्ट्र में एक ही चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.