Hindi Newsportal

सीरिया: मलबे में दबी माँ ने बच्चे को दिया जन्म, माँ की हुई मृत्यु, बच्चा सुरक्षित

सोशल मीडिया
0 474

सीरिया: मलबे में दबी माँ ने बच्चे को दिया जन्म, माँ की हुई मृत्यु, बच्चा सुरक्षित

तुर्किए और सीरिया में सोमवार को आये जोरदार भूकंप दोनों देशों में भयंकर तबाही का मज़ार देखने को मिला। कई इमारतें धराशाही हो गयी। हज़ारों लोगों की मौत हो गयी कई हज़ार घायल भी हुए।  इसी बीच एक ऐसी खबर आयी जिसने सभी प्रभावित किया है। खबर हैं कि यहाँ सीरिया में जब लोग मलबे में फंसी जिंदगी को बचाने के लिए संघर्ष रहे थे, तभी एक गर्भवती महिला ने नवजात शिशु को जन्म दिया और खुद दम तोड़ दिया।

महिला ने मलबे में अपने बच्चे को जन्म देने के बाद उसकी पहली किलकारी सुनी, इसके तुरंत बाद उसकी मौत हो गई। राहत बचाव कर्मियों ने उसे बचाने और सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वह बच ना सकी। हालांकि बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। बच्ची अभी अस्पताल में है और सुरक्षित है।

बता दें कि तुर्किये और सीरिया में भूकंप के चलते अब तक 7800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 30 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए  हैं। इस वक्त भारत समेत दुनिया के कई देश तुर्की और सीरिया की मदद के लिए सामने आए हैं। भारत से राहत-बचाव दल तुर्किये पहुंच चुका है। मेडिकल टीम भी है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.