सिंघम अगेन और मंजुलिका ने मचाया धमाल, बॉक्स ऑफिस पर दोनों ने दी टक्कर, जानें पहले दिन का कलेक्शन
अजय देवगन और कार्तिक आर्यन की फिल्में सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 एक साथ 1 नंवबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस बार 1 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर साल का सबसे बड़ा मुक़ाबला देखने को मिला। एक फिल्म कॉप यूनिवर्स की है वहीं दूसरी हॉरर कॉमेडी जानर की दोनों ही फिल्मों का फर्स्ट पार्ट ब्लॉकबस्टर रहा इसीलिए दर्शकों को दोनों फिल्मों से काफी उम्मीदें थीं
रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित सिंघम अगेन, लोकप्रिय सिंघम सीरीज़ की तीसरी सीरीज है, बता दें कि सिंघम अगेन ने मजबूत शुरुआत की है और पहले दिन भारत में 20.46 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में हैं। जिसमें अजय देवगन और करीना कपूर खान के साथ अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर जैसे दमदार कलाकार फिर से साथ नज़र आएंगे। फ़िल्म एक मनोरंजक कथानक पर केंद्रित है, जिसमें अजय देवगन के किरदार, प्रतिष्ठित सिंघम को करीना के किरदार को अर्जुन कपूर द्वारा निभाए गए एक दुर्जेय खलनायक के चंगुल से बचाना है।
वहीं बात करे कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित स्टारर भूल भूलैया 3 की तो बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी पीछे है, लेकिन यह अजय देवगन स्टारर को कड़ी टक्कर दे रही है। फिल्म का अब तक का कलेक्शन 16.5 करोड़ हो गया है। ये इंडस्ट्री ट्रैकर सेकनिल्क की अनुमानित रिपोर्ट है। ओपनिंग कलेक्शन में भूल भुलैया 3 सिंघम अगेन के कलेक्शन से पीछे है। हालांकि भूल भुलैया 3 की एडवांस बुकिंग पहले शुरू हुई थी।