भाई – बहन के स्नेह का त्यौहार रक्षाबंधन आज है। आज रक्षाबंधन के शुभ दिन के साथ – साथ पूर्णिमा भी है और साथ ही सावन का आखिरी सोमवार भी है । आज पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा। आज सुबह 9 बजकर 28 मिनट तक भद्रा रहेगी। सुबह 9:28 पर भद्रा समाप्त होने के बाद भाइयों को राखी बांधेंगी तो शुभ होगा। भद्रा की समाप्ति के साथ साथ ही सोमवार का राहुकाल भी निकल जाएगा।
रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने के समय भद्राकाल और राहुकाल का विशेष ध्यान दिया जाता है। शास्त्रों के अनुसार भद्राकाल और राहुकाल में राखी नहीं बांधी जाती, ऐसा माना जाता है कि भद्राकाल और राहुकाल में राखी बांधना शुभ नहीं होता। हालांकि देश के अलग-अलग स्थानों पर मान्यताएं भी अलग- अलग हैं। वैसे ये त्वोहार की तिथि ही अपने आप में शुभ मुहुर्त होती है।
राखी बंधन का मुहूर्त
शुभ योग : सुबह 9:29 से 10:46 तक
अभिजीत मुहूर्त : दोपहर 12:00 से 12:53 तक
अपराहन मुहूर्त : दोपहर 1:48 से शाम 4:29 तक
लाभ मुहूर्त : दोपहर 3:48 से शाम 5:29 तक
संध्या अमृत मुहूर्त : शाम 5:29 से 7:10 तक
प्रदोष काल : शाम 7:06 से रात 9:14 तक