साउथ कोरिया में हैलोवीन पार्टी में मची भगदड़, 151 की मौत, 82 हुए घायल
साउथ कोरिया की राजधानी सियोल से शनिवार रात को एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। यहाँ 29 अक्टूबर की रात एक हैलोवीन पार्टी के दौरान के दौरान भगदड़ मचने से 151 लोगों की मौत हो गई, जबकि 82 लोग घायल हो गए। मरने वालों में 19 विदेशी भी शामिल है। इनमें तीन चीनी नागरिक भी शामिल थे।
#UPDATE | #SouthKorea : Death toll rises to 120 while 100 injured in #Halloween stampede in #Itaewon , reports Yonhap news agency citing authorities
(ANI) pic.twitter.com/ezW6ZW53AO
— NewsMobile (@NewsMobileIndia) October 29, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि हैलोवीन उत्सव के दौरान एक संकरी रोड पर लाखों लोग उतर आए, इससे वहां अचानक भगदड़ मच गयी। अधिकारी ने बताया कि भगदड़ के दौरान भीड़ में कुचले जाने की वजह से कई लोगों की मौत की हुई है। हादसे के बाद देश में राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है।
जानकारी के मुताबिक, कोरोना महामारी के दो साल बाद साउथ की राजधानी सियोल में आउटडोर नो-मास्क हेलोवीन पार्टी आयोजित की गई थी। इस पार्टी में करीब 1 लाख लोग मौजूद थे।