Hindi Newsportal

जम्मू-कश्मीर रोजगार मेले को पीएम मोदी ने किया संबोधिति, 20 अलग-अलग जगहों पर 3 हज़ार युवाओं को बांटे गए नियुक्ति पत्र

0 287

जम्मू-कश्मीर रोजगार मेले को पीएम मोदी ने किया संबोधिति, 20 अलग-अलग जगहों पर 3 हज़ार युवाओं को बांटे गए नियुक्ति पत्र

 

आज यानी रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में आयोजित रोजगार मेला को संबोधित किया। मेले के संबोधन में उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के युवाओं के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण हैं। पीएम मोदी ने इस रोजगार मेले में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि आज जम्मू-कश्मीर में 20 अलग-अलग जगहों पर 3 हजार युवाओं को सरकार में काम करने के लिए नियुक्ति पत्र सौंपे जा रहे हैं। पीएम मोदी ने नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी युवाओं को बधाई दी

पीएम मोदी ने रोजगार मेले के सम्बोधन में कहा कि आने वाले दिनों में दूसरे अन्य विभागों में भी 700 से ज्यादा नियुक्ति पत्र देने की तैयारी ज़ोरों पर है। 21वीं सदी का यह दशक जम्मू-कश्मीर के इतिहास का सबसे अहम दशक है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में दूसरे अन्य विभागों में भी 700 से ज्यादा नियुक्ति पत्र देने की तैयारी ज़ोरों पर है। 21वीं सदी का यह दशक जम्मू-कश्मीर के इतिहास का सबसे अहम दशक है।

साल 2019 से सरकारी नौकरी दी गयी 

उन्होंने कहा कि हम नई सोच के साथ जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर अब नई व्यवस्थाओं में निरंतर विकास को आगे बढ़ा रहा है। प्रदेश में 2019 से अब तक 30,000 सरकारी पदों पर भर्ती हुई है। इनमें से करीब 20,000 नौकरियां बीते साल में दी गई

इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी का विकास हुआ जिससे बढ़ रहा है टूरिज्म

जम्मू-कश्मीर में जिस तरह इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हो रहा है, कनेक्टिविटी बढ़ रही है, उसने टूरिज्म सेक्टर को भी मज़बूत किया है। यहां के लोगों ने हमेशा पारदर्शिता पर बल दिया है। आज जो नौजवान सरकारी सेवाओं में आ रहे हैं, उन्हें पारदर्शिता को अपनी प्राथमिकता बनाना है।