Hindi Newsportal

‘मन की बात’ का आज 94वां एपिसोड, पीएम मोदी 11 बजे करेंगे कार्यक्रम को संबोधित

mann ki baat
0 428

‘मन की बात’ का आज 94वां एपिसोड, पीएम मोदी 11 बजे करेंगे कार्यक्रम को संबोधित

 

आज रविवार यानी 30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 94वें एपिसोड के को सम्बोधित करेंगे। पीएम मोदी 11 बजे से कार्यक्रम के माध्यम से देश वाशियों को सम्बोधिति करेंगे। बता दें कि साल 2014 से यह कार्यक्रम हर महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित किया जाता है।

 

 

 

बता दें कि ‘मन की बात’ के 93 वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम बदलने को लेकर भी घोषणा की थी। पीएम मोदी ने बताया था कि, “एक टास्क फ़ोर्स बनी है जो यह टास्क फोर्स चीतों की मोनिटरिंग करेगी और ये देखेगी कि यहां के माहौल में वो कितने घुल-मिल पाए हैं। इसी आधार पर कुछ महीने बाद कोई निर्णय लिया जाएगा और तब आप चीतों को देख पायेंगे।”

इसी के साथ आज पीएम मोदी ने लोगों को छठ पूजा के पर्व पर देशवासियों को ट्वीट कर शुभकामनाएं दी है।  उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि “सूर्यदेव और प्रकृति की उपासना को समर्पित महापर्व छठ की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान भास्कर की आभा और छठी मइया के आशीर्वाद से हर किसी का जीवन सदैव आलोकित रहे, यही कामना है।