श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, यहाँ जानें टीम इंडिया का स्कॉड
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए बीसीसीआई ने गुरुवार की शाम भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। वनडे और टी20 दोनों के लिए टीम का ऐलान किया गया है। रोहित के टी20I से संन्यास के बाद भारतीय टीम की कप्तानी पर चल रही अटकलों पर पूर्ण विराम लग गया है। BCCI द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक टी20 में टीम इंडिया का नेतृत्व सूर्यकुमार यादव करेंगे।
बता दें कि सूर्या के टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक बागडोर संभालने की संभावना है। गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद यह बड़ा बदलाव माना जा रहा है। वहीं शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। उनके नेतृत्व में भारत ने हाल ही में जिम्बाब्वे से टी20 सीरीज जीती थी।
उल्लेखनीय है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद ‘हिटमैन’ रोहित और कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। वहीं अनुभवी ऑलराउंडर जडेजा को आराम दिया गया है। इसके साथ ही श्रेयस अय्यर की भारतीय टीम में वापसी हुई है। उन्होंने आखिरी इंटनरेशनल मैच फरवरी 2024 में खेला था।
वहीं, तेज गेंदबाज हर्षित राणा को पहली बार भारतीय वनडे टीम में चुना गया है। जिम्बाब्वे पर कुछ खास छाप नहीं छोड़ने वाले रियान पराग को फिर मौका मिला है। ऑलराउंडर शिवम दुबे और वॉशिगंटन सुंदर दोनों फॉर्मेट की टीम में हैं। सुंंदर जिम्बाब्वे दौरे पर प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे। लेग स्पिनर युजवेंद चहल को मौका नहीं मिला है। चहल ने टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं खेला था। भारत को 27 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज पल्लेकेले में खेलनी है। दो अगस्त से कोलंबो में तीन वनडे मैच खेले जाएंगे।
भारतीय टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मो. सिराज.
भारतीय वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।
गौरतलब है कि टीम इंडिया नए हेड कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में अपनी पहली सीरीज खेलेगी। गंभीर श्रीलंका सीरीज से यादगार शुरुआत करना चाहंगे। गंभीर ड्रेसिंग रूम में कड़े फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं। भारतीय टीम इस दौरे का आगाज 27 जुलाई को करेगी। भारत और श्रीलंका के बीच सबसे पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. यह सभी मुकाबले पल्लेकेल में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे।