बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान का एक बार फिर तलाक हो गया है। दरअसल आमिर ने पत्नी किरण राव से अलग होने का फैसला लिया है। आमिर खान और किरण राव ने अपने तलाक की खबर को शेयर करते हुए एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी किया है। बता दे आमिर और किरण ने 15 साल पहले शादी की थी और इतने सालो के बाद आज इन दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया है, जिससे उनके फैंस बेहद शॉकिंग है।
Actor #AamirKhan and his wife #KiranRao, in a joint statement announce #divorce after 15 years of marriage.
The couple said, "We would like to begin a new chapter in our lives – no longer as husband and wife, but as co-parents and family for each other."
(File Image) pic.twitter.com/Gixep2cgVd
— NewsMobile (@NewsMobileIndia) July 3, 2021
क्या लिखा है जॉइंट स्टेटमेंट में ?
इस जॉइंट स्टेटमेंट में लिखा है, ’15 सालों के इस साथ में हमने पूरी जिंदगी के अनुभव साझा किए, खुश रहे, हंसे और हमारा रिश्ता केवल भरोसे, सम्मान और प्यार पर आगे बढ़ा। अब हम अपनी जिंदगियों का एक नया चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं। अब हम एक पति-पत्नी के तौर पर नहीं बल्कि को-पैरंट्स और एक दूसरे के परिवार के तौर पर रहेंगे। हमने कुछ समय पहले अलग होने की योजना बनाई थी और अब हमने अलग हो चुके हैं।’
बेटे के भविष्य पर नहीं आएगी कोई आंच।
आमिर और किरण ने अपने बेटे आजाद के बारे में कहा, ‘हम अपने बेटे आजाद के लिए एक समर्पित पैरंट्स बने रहेंगे और उसको साथ में बड़ा करेंगे। इसके अलावा हम फिल्मों, पानी फाउंडेशन और अन्य प्रोजेक्ट्स में भी साथ काम करते रहेंगे।
"We began a planned separation some time ago and now feel comfortable to formalize it. We remain devoted to our son Azad, who we will nurture and raise together. We will also work as collaborators on films, Pani Foundation, & other projects," the couple said in a joint statement pic.twitter.com/VwGySpDpEB
— NewsMobile (@NewsMobileIndia) July 3, 2021
यह अंत नहीं, बल्कि है नए जीवन की शुरुवात।
हमारे परिवारों और दोस्तों का सपोर्ट और हमारे रिश्ते को समझने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया। इसके बिना हम यह इतना बड़ा फैसला नहीं ले पाते। हम अपने शुभचिंतकों के आशीर्वाद का कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि हमारी तरह आप भी इस तलाक को एक अंत नहीं बल्कि नए सफर की शुरूआत की तरह लेगें। शुक्रिया, किरण और आमिर।’
रीना दत्ता से की थी पहली शादी।
बता दें कि 56 साल के आमिर खान ने साल 2005 में किरण राव से शादी की थी। आमिर ने इसे पहले साल 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी। आमिर और रीना के दो बच्चे जुनैद और आइरा खान हैं। लेकिन शादी के बाद आमिर और रीना का तलाक साल 2002 में हो गया था।