कोरोना वायरस महामारी से देश की जनता को बचाने के लिए सरकार द्वारा लगे लॉकडाउन ने कई लोगो के सामने रोज़गार और दो वक़्त की रोटी का संकट खड़ा कर दिया था। इस बीच लोग अपना पेट पालने के लिए छोटे-मोटे काम कर रहे हैं, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग महिला का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जो अपना पेट पालने के लिए सड़क पर डंडे के साथ हैरतअंगेज करतब करती दिखाई दे रही है। इस बीच बारी-बारी लोग आकर महिला के पास रखे थैले में कुछ पैसे भी डाल रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई “पुणे की आजी “
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने बुजुर्ग महिला के जज्बे को न केवल सलाम किया बल्कि उनकी मदद के लिए भी आगे आने का संकल्प लिया।
75-year-old Warrior Aaji Maa from Pune juggles sticks.
See @imjadeja Sir, pic.twitter.com/pC6ZdMPZF6
— IMShubham (@shubham_jain999) July 24, 2020
इसी कड़ी में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रितेश देशमुख का नाम भी जुड़ गया है। दरअसल वीडियो देखने के बाद रितेश ने इस महिला के बारे में पता लगाने की गुहार की ताकि आजी की मदद की जा सके।
Warrior Aaaji Maa…Can someone please get me the contact details of her … pic.twitter.com/yO3MX9w2nw
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) July 23, 2020
आखिरकार रितेश को मिल गया आजी का पता –
रितेश देशमुख ने अपने ट्वीट में जानकारी दी कि वह महिला से संपर्क करने में सफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह आजी मां की जरूर ही सहायता करेंगे। बता दें कि सोशल मीडिया पर आजी मां का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Thank you so much -we have connected with this inspiring warrior Aaji Maa – incredible story. https://t.co/RuCfoZIi7M
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) July 23, 2020