दुनिया भर में हर साल 10 जनवरी का दिन विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. वैसे तो भारत में हिंदी दिवस 14 सितंबर के दिन मनाया जाता है, लेकिन पहले विश्व हिंदी सम्मेलन की वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए प्रतिवर्ष 10 जनवरी को मनाया जाता है. पहली विश्व हिंदी सभा नागपुर में 10 जनवरी 1975 को आयोजित की गई थी.
10 जनवरी ही क्यों?
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए 2006 में प्रति वर्ष 10 जनवरी को हिन्दी दिवस मनाने की घोषणा की थी. इसके बाद से हर साल ही 10 जनवरी के दिन विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है।
विश्व में हिन्दी का विकास करने और एक अंतरराष्ट्रीय भाषा के तौर पर इसे प्रचारित-प्रसारित करने के उद्देश्य से विश्व हिन्दी सम्मेलनों की शुरुआत की गई थी.
हिन्दी भाषा के बारे में रोचक बातें।
🛑फारसी शब्द हिंद से ही हिंदी शब्द की उत्पत्ति हुई है जिसका मतलब है ‘सिंधु नदी की भूमि’।
🛑कविता के रूप में सबसे पहले हिंदी भाषा प्रयोग करने वाले प्रख्यात कवि अमीर खुसरो थे।
🛑पहली पुस्तक हिंदी भाषा में प्रेम सागर 1805 में प्रकाशित हुई थी जिसे लल्लू लाल ने लिखी थी।
🛑 ‘भारत-दर्शन’ हिंदी पत्रिका इंटरनेट पर विश्व का पहला हिंदी प्रकाशन है जो न्यूजीलैंड से प्रकाशित हुई थी ।
🛑हिंदी मंदारिन, स्पैनिश, इंग्लिश के बाद विश्व की चौथी सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा है।
🛑हिंदी का जो शब्द पहली बार ऑक्सफोर्ड की डिक्शनरी में शामिल किया गया वह स्वदेशी था।
🛑ण से किसी शब्द की शुरुआती नहीं होती है।
🛑ताकत की बात करें तो वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा तैयार पावर लैंग्वेज इंडेक्स के मुताबिक साल 2050 तक हिंदी दुनिया की सबसे ताकतवर भाषाओं में से एक होगी।
🛑मातृभाषा के रूप में बात करें तो हिंदी 40 परसेंट भारतीयों की मातृभाषा है।
🛑लगभग दुनिया की 176 (एक सौ छिहत्तर) विश्वविद्यालय में हिंदी भाषा पढ़ाई जाती है। इतना ही नहीं, अमेरिका के 45 विश्वविद्यालय भी इसमें शामिल है।