गुरुग्राम के उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने आज सभी आरडब्लूए, कंडोमीनियम तथा रिहायशी सोसाइटियो को यह आदेश जारी किए हैं कि उनके परिसर में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग जनों और बीमार व्यक्तियों की सुविधा के लिए अपने परिसर में मेड, घरेलू सहायिका, कुक, ड्राइवर, नर्सों और देखभाल करने के लिए लगाए गए व्यक्तियों को आवागमन की अनुमति दें।
वे यह सुनिश्चित करें कि इनके आवागमन में कोई अवरोध ना हो। इन आदेशो का कंटेनमेंट जोन और लार्ज आउटब्रेक रीजन अर्थात अधिक प्रकोप वाले क्षेत्रों में भी पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।