Hindi Newsportal

रिलायंस का बड़ा ऐलान; Jio GigaFiber यूजर्स को वॉयस कॉल, HD सेट-टॉप बॉक्स, LED टीवी मिलेगा फ्री

0 665

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के 42वें एनुअल जनरल मीटिंग के दौरान कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने देश के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. अंबानी ने घोषणा की कि जियोफाइबर के फॉरेवर प्लान के साथ FHD रिजोल्यूशन के साथ फ्री LED TV और 4K सेट टॉप बॉक्स दिया जाएगा.

इतना ही नहीं ऐलान के मुताबिक अब जियो प्रीमियम ग्राहक रिलीज होते ही फिल्म देख सकते हैं. जियो फाइबर में 700 -10,000 रुपए तक के प्लान होंगे. इसमें 100 MBPS से लेकर 1GBPS डेटा स्पीड मिलेगी. यह स्कीम 5 सितंबर से लॉन्च हो जाएगी.

फिलहाल ग्राहकों को दिए जाने वाले LED TV के ब्रांड के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन ये बताया गया कि लॉन्ग-टर्म गीगाफाइबर प्लान को अपनाने वाले ग्राहकों को फ्री टीवी दिया जाएगा. इस प्लान को ‘जियो फाइबर वेलकम प्लान’ नाम दिया गया है.

ALSO READ: न्यूज़मोबाइल दोपहर समाचार: ख़बरें अब तक

जियोफाइबर प्लान के साथ ये सभी सुविधाएं मिलेगी-

जियो फाइबर का सालाना पैक लेने पर 4k HD TV मुफ्त में मिलेगा

जियो HD सेट टॉप बॉक्स फ्री में मिलेगा

इसमें तमाम बड़े OTT मुफ्त मिलेंगे-मतलब इस सेवा के साथ नेटफ्लिक्स, अमेजॉन जैसे प्लेटफॉर्म प्री लोडेड मिलेंगे

700 रुपये से 10 हजार रुपये तक का प्लान

जियो पोस्ट पेड और सर्विस लॉन्च

घर से वॉयस कॉल पर कोई चार्ज नहीं

500 रुपये में अनलिमिटेड इंटरनेशनल कॉलिंग

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.