दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बुधवार रात करीब आधा दर्जन हमलावरों ने एक युवक की चाकू घोप कर हत्या कर दी। इस हादसे के बाद से लोग स्तम्भ है और पूरे इलाके में संन्नाटा है। फिलहाल हत्या के पीछे एक कार्यक्रम के दौरान हुए विवाद को वजह बताया जा रहा है। बता दे मृतक की पहचान 25 वर्षीय रिंकू शर्मा ( के तौर पर हुई है।
मामला इसीलिए भी गंभीर है क्युकी हत्या के बाद दो समुदायों के बीच तनाव जैसे हालात बन गए हैं। फिलहाल एहतियातन आसपास पुलिस फोर्स को लगाया गया है। वही इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इधर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रही है। बता दे जिस रिंकू शर्मा की 4 लोगों ने हत्या की है वो कथित तौर पर बजरंग दल और बीजेपी की यूथ विंग का सदस्य था।
On 10.2.21 eve,a scuffle ensued during a birthday party in the area of Mangolpuri,following which Victim Rinku Sharma got injured in stabbing, who later succumbed to injury during treatment.A case under relevant sections was registered & all 04 accused were arrested@DelhiPolice
— @DCPOUTERDELHI (@dcpouter) February 12, 2021
कब और कैसे हुआ हमला ?
एफआईआर के मुताबिक, दानिश यानी आरोपी अपने रिश्तेदारों इस्लाम, मेहताब, जाहिद के साथ बुधवार की रात करीब 10.30 बजे घर के सामने गली में आया। सभी के हाथों में हथियार और डंडे थे। ये लोग रिंकू के घर के बाहर आकर गाली गलौज करने लगे। इस दौरान रिंकू और उसके भाई ने कथित तौर पर आरोपियों को टोका कि गली में महिलाएं रहती हैं, इसलिए यहां गाली गलौज न करो। इस दौरान कहासुनी बढ़ गई। अब मामले में आरोप है कि इस्लाम ने आकर रिंकू का गला पकड़ लिया और हमला कर दिया। इस दौरान मेहताब ने रिंकू के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
रिंकू की रीढ़ की हड्डी में फंसा चाक़ू।
रिंकू के ऊपर चाकू से हुए ताबड़तोड़ हमले में चाकू रिंकू की रीढ़ की हड्डी में फंस गया। जब रिंकू का भाई और दोस्त बीच बचाव करने आये तब चारों ने उस पर भी हमला कर दिया। इसके बाद मनु यानी रिंकू का छोटा भाई अपने भाई रिंकू को लेकर संजय गांधी अस्पताल ले गया। जहां इनके भाई और दोस्त को भी भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने रिंकू के शरीर से चाकू तो निकाल लिया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
All persons are known to each other and live in the same locality. Any other motive alluded to this incident is factually wrong. @LtGovDelhi @CPDelhi @DelhiPolice @ssyips
— @DCPOUTERDELHI (@dcpouter) February 12, 2021
कैसे हुआ विवाद।
परिवार वालों के मुताबिक बुधवार को इलाके में ही रहने वाले एक लड़के ने अपने बर्थडे की पार्टी सेक्टर-3 रोहिणी एम2के मॉल में दी थी। वहीं पर इलाके में रहने वाले एक युवक का आरोपी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। उसने आरोपी को थप्पड़ मार दिया था। युवक ने रिंकू से वारदात के बारे में बताया था। उस वक्त मामला किसी तरह से शांत हो गया था। लेकिन आरोपी रिंकू के घर पर आ गए।
इसके पहले भी आरोपी दे चुके है धमकी।
मनु यानी रिंकू के छोटे भाई का आरोप है कि घर से कुछ ही दूरी पर के ब्लॉक में ही दानिश उर्फ लाली, इस्लाम, मेहताब उर्फ नाटू और जाहिद उर्फ छिंगू रहते हैं। रिंकू और इन चारों के बीच दशहरे पर राम मंदिर पार्क में प्रोग्राम को लेकर कहासुनी हो गई थी। मनु का कहना है कि उसी दिन से यह लोग धमकियां देते थे।
क्या कह रही है पुलिस ?
पुलिस का कहना है की इससे पहले हत्या की कोशिश, आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया था, लेकिन रिंकू की मौत के बाद हत्या के सेक्शन को जोड़ दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और CCTV फुटेज तलाशा जा रहा है।