Hindi Newsportal

राजनाथ सिंह पहुंचे कारगिल, कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

0 625

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ‘कारगिल विजय दिवस’ के अवसर पर आज कारगिल के दौरेे पर हैं. रक्षा मंत्री ने उन सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध में अपनी जान गवाई थी.

रक्षामंत्री कारगिल में भारत के सैन्य अभियान ‘‘आपरेशन विजय’’ की 20 वीं वर्षगांठ पर द्रास में करगिल युद्ध स्मारक में शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि अर्पित की. इस दौरान श्रीनगर एयरपोर्ट पर सेना और प्रशासन के आला अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. उनके साथ सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी मौजूद थे.

कारगिल के एक दिवसीय दौरे के दौरान राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा हालातों का भी जायज़ा लेंगे और देश के दो पुलों का उद्घाटन करेंगे, जो सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा कठुआ के उझ में और सांबा के बसंतार में बनाए गए हैं.

ALSO READ: असम बाढ़: भारतीय सेना का बड़े पैमाने पर राहत अभियान जारी, अबतक 488 लोगों को बाहर…

इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में विजय मशाल प्रज्जवलित कर इसे जम्मू-कश्मीर में करगिल युद्ध स्मारक के लिए रवाना किया था.

विजय मशाल राजपथ से होते हुए पहले राष्ट्रपति भवन के प्रांगण तक जाती है और फिर वहां से उसे 11 शहरों और कस्बों से होते हुए 26 जुलाई को द्रास ले जाया जाता है. जिसके बाद 27 जुलाई को देशभर में कई बड़े कार्यक्रम आयोजित होंगे.

जानकारी हो कि रक्षा मंत्री का पद संभालने के बाद राजनाथ सिंह की यह पहली जम्मू यात्रा है. इससे पहले तीन जून को वह कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र गए थे.कारगिल विजय के 20 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में इस समय देशभर में कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.