Hindi Newsportal

यूपी में दिवाली के बाद बिगड़ी वायु गुणवत्ता, देश के टॉप 10 प्रदूषित शहरों की लिस्ट में यूपी के यह जिले भी हैं शामिल

फाइल इमेज
0 10
यूपी में दिवाली के बाद बिगड़ी वायु गुणवत्ता, देश के टॉप 10 प्रदूषित शहरों की लिस्ट में यूपी के यह जिले भी हैं शामिल

राजधानी दिल्ली के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में दिवाली के बाद से वायु प्रदूषण बढ़ गया है। सोमवार को वेस्ट यूपी के अलग-अलग शहरों में वायु गुणवत्ता ख़राब श्रेणी में दर्ज की गयी है। गौरतलब है कि देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों की सूचि में उत्तर प्रदेश के चार शहर शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन शहरों में एक्यूआई का स्तर 300 के पार या उसके आसपास तक पहुंच गया है जो बेहद खराब हवा की श्रेणी में आता है।

गौरतलब है कि देश का पांचवा सबसे प्रदूषित शहरों में मुजफ्फरनगर रहा और मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, बागपत की हवा भी खराब लेवल पर रिकॉर्ड किया गया। गाजियाबाद में भी दिवाली के बाद प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है, शहर का एक्यूआई खराब श्रेणी में 290 दर्ज किया गया है, बता दें कि आने वाले दिनों में इसके और खराब श्रेणी में जाने के आसार हैं।

दिल्ली के पड़ोसी शहर नोएडा का एक्यूआई भी बहुत खराब श्रेणी में दर्ज हुआ जोकि 313 दर्ज किया गया है। आने वाले समय में इसके खराब होने की संभावना बनी हुई है। वहीं ग्रेटर नोएडा में 274 और नोएडा में हवा में प्रदूषण का स्तर 315 दर्ज किया गया। इनके अलावा मेरठ, बागपत, हापुड़ और कानपुर जैसे शहरों में हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है।

बता दें कि हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ने का असर बड़े बुजुर्गों और बच्चों पर खासतौर से देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से लोगों में सांस की बीमारी बढ़ रही है. इसके अलावा आंखों में जलन और लोगों को साँस लेने में दिक्कतें हो रही है। डॉक्टरों के मुताबिक ऐसी हवा में लोगों को सावधान रहने की ज़रूरत है. लोगों को सुबह के समय की सैर और रनिंग नहीं करने की सलाह दी गई है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.