ताज़ा खबरें

अल्मोड़ा बस हादसे में 23 की मौत, PM Modi ने जताया दुख, सहायता राशी देने के दिए निर्देश

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसे की खबर से इलाके में मातम पसर गया. सड़क हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल यह घटना मार्चुला के पास हुई जहां करीब 45 लोगों से भरी यात्री बस खाई मे गिर गई. हादसे के बाद से बचाव कार्य प्रगति पर है. नैनीताल जिले की पुलिस भी राहत कार्य में जुट गई है.

 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के ARTO प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 1-1 लाख रुपए की सहायता देने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कुमाऊं मंडल के कमिश्नर को घटना की मजिस्ट्रेट जांच करने के निर्देश दिए.

 

पीएम मोदी ने भी इस दुखद घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवार को सहायता राशी प्रदान करने के निर्देश दिए. PMO ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पीएम की ओर से लिखा, उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है.

साथ ही उन्होंने आगे कहा, प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के अल्मोडा में हुई दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के निकट संबंधियों को PMNRF से 2 लाख और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की देने की घोषणा की है.

 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के ARTO प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 1-1 लाख रुपए की सहायता देने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कुमाऊं मंडल के कमिश्नर को घटना की मजिस्ट्रेट जांच करने के निर्देश दिए.

 

जानकारी के अनुसार इस हादसे में दर्जनों लोगों की मौत हो गई. पौड़ी से रामनगर की तरफ आ रही बस कूपी के पास गहरी खाई में गिर गई. बता दें कि जिस जगह पर यह हादसा हुआ वह पहाड़ी इलाका है. इस दुखद सड़क हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने घटना पर दुख जताया है.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ. जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं. आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए निर्देश दिए हैं.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button