Hindi Newsportal

“यहां 23 तारीख के बाद भाजपा सरकार आने वाली है…”: झारखंड में PM Modi की हूंकार

0 19

झारखंड: झारखंड में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के गढ़वा में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने गढ़वा में चुनावी रैली संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में जब लोगों से मिलने जाएं, लोग कहीं अगर आपको झुग्गी झोपड़ी में नजर आते हैं, तो आप उनसे कहना यहां 23 तारीख के बाद भाजपा सरकार आने वाली है.

 

झारखंड में चुनावी रैली को संबधित करते हुए पीएम ने जनता से वादा किया है कि अब पक्का घर बन जाएगा. पीएम ने कहा यहा मेरा हर कार्यकर्ता मोदी है. आप बस वादा कर देना उसे पूरा मैं करूंगा. पीएम ने कहा, “भाजपा, झारखंड की सुविधा, सुरक्षा, स्थिरता व समृद्धि की गांरटी के साथ चुनावी मैदान में उतरी है. मैं झारखंड भाजपा को बहुत-बहुत बधाई देता हूं कि कल झारखंड भाजपा ने बहुत ही शानदार संकल्प पत्र जारी किया है. ये संकल्प पत्र रोटी-बेटी-माटी के सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि के लिए समर्पित है.”

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “एक तरफ भाजपा का गारंटी पूरा करने का ट्रैक रिकॉर्ड वहीं दूसरी तरफ JMM, कांग्रेस, RJD के झूठे वादे. इन्होंने 5 साल तक माताओं बहनों के लिए कुछ नहीं कि. अब जब भाजपा की योजनाएं सामने आई है तब उन्होंने महिलाओं की आंख में धूल झोंकने के लिए नकल करके नई-नई घोषणाएं की हैं. ये लोग नकल कर सकते हैं लेकिन भाजपा के पास जो नेक नीयत है वो नेक नीयत कहां से लाओगे.”

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज झारखंड में हर तरफ एक ही गूंज है रोटी बेटी माटी की पुकार झारखंड में भाजपा-NDA सरकार. इस समय छठ के महापर्व का उत्साह भी चारों तरफ दिख रहा है. मैं छठी मैया की उपासना करने वाले सभी व्रतियों को भी अपनी शुभकामनाएं देता हूं.”

 

विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी

गढ़वा में पीएम मोदी ने कहा कि, झारखंड के  नौजवानों में टैलेंट की कमी नहीं है. यह हमारे झारखंड के बेटे और बेटियां खेल मैदान में झारखंड का जज्बा दिखाते हैं. झारखंड के युवाओं का सामर्थ बढ़े, उन्हें नए अवसर मिलें यह सरकार की जिम्मेदारी होती है, लेकिन जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी ने झारखंड के युवाओं के साथ धोखा ही किया है. इन्होंने झारखंड के नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन वादा पूरा नहीं किया.”

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.