Hindi Newsportal

यदि रोहित शर्मा नहीं उपलब्ध हुए तो कौन होगा टीम का कप्तान?… हेड कोच गौतम गंभीर ने बताया नाम 

0 13
यदि रोहित शर्मा नहीं उपलब्ध हुए तो कौन होगा टीम का कप्तान?… हेड कोच गौतम गंभीर ने बताया नाम 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच पर्थ में होगा। जिसके लिए टीम इंडिया की आधी टीम 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई और बाकी की टीम आज रवाना होगी। पहले टेस्ट से पहले आज यानी 11 नवंबर को टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
इस दौरान उन्होंने ये बताया कि कप्तान रोहित शर्मा अगर पर्थ टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं, तो उनकी जगह कौन टीम इंडिया की कप्तानी करेगा? दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा को लेकर काफी दिनों से यह कहा जा रहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। रोहित निजी कारणों के चलते पहला टेस्ट मिस कर सकते हैं। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
इस बीच भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की लेकिन इस दौरान उन्होंने यह कंफर्म नहीं किया कि रोहित पहल टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं। गंभीर ने ये जरूर बता दिया कि अगर रोहित पहला टेस्ट मैच नहीं खेलते तो उनकी जगह केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन उनके विकल्प हैं।

न्यूजीलैंड के साथ सीरीज में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “…हमें जो आलोचना मिल रही है, हम उसे स्वीकार करते हैं। हम आगे बढ़ते रहते हैं, और हर दिन बेहतर होते रहते हैं… मुझे पता है कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन इससे कुछ भी नहीं बदलता। ऑस्ट्रेलिया एक नई सीरीज और एक नया प्रतिद्वंद्वी है। हम यह सोचकर मैदान पर उतरते हैं कि हम निश्चित रूप से उस सीरीज को जीतने की कोशिश करेंगे…”

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.