उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शनिवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दरअसल कुंदरकी थाना क्षेत्र के मुरादाबाद-आगरा राजमार्ग पर एक मिनी बस और कैंटर ट्रक की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई। इस गंभीर हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे के मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि घायलों को पर्याप्त चिकित्सा उपलब्ध कराई जाए।
Moradabad road accident: Chief Minister Yogi Adityanath announces an ex-gratia of Rs 2 Lakhs each to the kin of the deceased and Rs 50,000 each to the injured. He has also directed the officials that adequate medical treatment be made available to the injured.
— ANI UP (@ANINewsUP) January 30, 2021
क्या कहना है पुलिस का ?
इस घटना में पुलिस के मुताबिक, एक निजी बस कुंदरकी से यात्रियों को लेकर मुरादाबाद जा रही थी। बस जैसे ही नानपुर पुलिया के पास पहुंची तभी सामने से आई कैंटर ने बस में टक्कर मार दी। इस हादसे में कैंटर पलट गई, जबकि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसी दौरान एक तीसरा वाहन भी बस से आकर टकरा गया। पुलिस का कहना है कि अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 20 लोगों को उपचार के लिए कुंदरकी के सरकारी अस्पताल और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#UPDATE: Death toll in Moradabad road accident rises to 10, around 10 injured. SSP says, "Forensic team is here, resuce almost complete. 3 vehicles collided with each other. Eyewitnesses tell us that it was a case of overtaking."
Accident took place at Moradabad–Agra highway. pic.twitter.com/6UNK1xLSke
— ANI UP (@ANINewsUP) January 30, 2021
मृतकों की पहचान करने की कोशिश जारी।
इस हादसे के बाद जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह और एसएसपी प्रभाकर समेत अन्य अधिकारी हादसे वाली जगह पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक नगर अमित आनंद भी जिला अस्पताल में घायलों को देखने पहुंचे और उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।