Hindi Newsportal

मुंबई में बड़ा सड़क हादसा, बस और ट्रैक्टर की हुई भिड़ंत, पांच की हुई मौत

0 320
मुंबई में बड़ा सड़क हादसा, बस और ट्रैक्टर की हुई भिड़ंत, पांच की हुई मौत

 

मुंबई में बीती देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर बस और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर से पांच लोगों की मौत हो गयी। जबकि 45 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह हादसा रात एक बजे हुए बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी लोग आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर पंढरपुर जा रहे थे।

हादसे के बाद मौके पर चींख-पुकार मच गई। वहीं आनन-फानन में स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि ये हादसा रात एक बजे के करीब हुआ। फिलहाल सभी घायलों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। अभी तक पांच लोगों की मौत भी हो चुकी है।

ये सड़क हादसा रात करीब 1 बजे हुआ है. इस बीच हादसे की जानकारी मिलते ही मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया। सभी घायलों को एमजीएम अस्पताल और पनवेल ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है. इस बीच जब एक्सप्रेस-वे पर ट्रैक्टरों पर प्रतिबंध है तब ट्रैक्टर एक्सप्रेस-वे पर कैसे आया? लोग ऐसा सवाल पूछ रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि बस में 54 ‘वारकरी’ (भगवान विट्ठल के भक्त) सवार थे, जो मुंबई के पास ठाणे जिले में अपने गृहनगर डोंबिवली से आषाढ़ी एकादशी समारोह के लिए पंढरपुर जा रहे थे। दुर्घटना नवी मुंबई में पनवेल के पास आधी रात के करीब हुई। एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार बस ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.