मुंबई में एक ऐसा किस्सा सामने आया है, जिसमें कोर्ट ने 16 साल की एक लड़की से दुष्कर्म के आरोपी को ज़मानत दे दी है। ये वाक्या इसीलिए भी अलग है क्युकी इसमें ना केवल लड़की नाबालिक है बल्कि आरोपी शादीशुदा है और लड़की प्रेग्नेंट है। बता दे लड़की को कथित तौर पर प्रेग्नेंट करने के 25 साल के आरोपी को तब जमानत दी गई है, जब उसने अदालत को बताया कि वह पीड़िता से शादी करना चाहता है। गौरतलब है कि कोर्ट ने बाल यौन अपराध विशेष संरक्षण अधिनियम (POCSO) एक्ट जैसी गंभीर आपराधिक धारा के तहत गिरफ्तार आरोपी को बेल दी है।
सहमति से हुआ बना था सम्बन्ध, इसीलिए दी गई है बेल।
बता दे कोर्ट ने आरोपी को तब जमानत दी, जब उसने पाया कि पहले से शादीशुदा शख्स और नाबालिग लड़की बीच रिश्ते को लेकर ‘सहमति’ थी और यह भी पाया कि आरोपी उस नाबालिग लड़की से शादी की इच्छा रखता है, जो दो साल बाद अब बालिग हो चुकी है।
लड़की की माँ ने भी की थी आरोपी के बेल की गुज़ारिश।
दरअसल, इस मामले में शुरुआत में FIR दर्ज कराने वाली पीड़िता की मां ने कोर्ट में एक हलफनामा पेश कर आरोपी की रिहाई का समर्थन किया था। यानी वो भी चाहती थी की आरोपी रिहा हो जाये। दरअसल पीड़िता मां ने अदालत को बताया था कि वह चाहती हैै कि आरोपी उसकी बेटी से शादी करें, जिसने उसके बच्चे को जन्म दिया है। ख़ास बात ये है कि आरोपी ने यह दूसरी बार जमानत की अर्जी दायर की थी, क्योंकि कोर्ट ने पहले उसकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया था।
लेकिन अब बालिक हो चुकी पीड़िता से आरोपी के शादी के वादे के बाद बॉम्बे की कोर्ट ने ज़मानत दे दी है।