Hindi Newsportal

मारुति ने बढ़ाएं अपनी गाड़ियों की दाम, जानें कितनी हुई वृद्धि और कब से लागू होंगे नए दाम

फाइल इमेज
0 396

मारुति ने बढ़ाएं अपनी गाड़ियों की दाम, जानें कितनी हुई वृद्धि और कब से लागू होंगे नए दाम

 

आज यानी सोमवार को देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी गाड़ियों के दामों में वृद्धि कर दी है। मारुति सुजुकी ने नए साल में कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का एलान कर दिया गया है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में इस बात का ऐलान कर दिया है।  बता दें कि बीते साल के आखिरी महीने में ही कंपनी ने कहा था कि नए साल में सभी रेंज के गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी।

गाड़ियों के दाम में की गई बढ़ोतरी आज से लागू है। आइए जानते हैं किस कार की कीमतों में कितनी वृद्धि हुई है।

कितनी हुई बढ़ोतरी?

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने विस्तृत रेंज में कारों की एक्स शोरूम रेट पर 1.1 फीसदी तक का इजाफा कर दिया है। हालांकि, हर कार के मॉडल के हिसाब से बढ़ोतरी का प्रतिशत अलग लागू होगा। अब आल्टो से लेकर ग्रैंड विटारा तक कई मॉडल्स की कीमतों में इजाफा हुआ है। इसका इस्तेमाल एक्स-शोरूम कीमतों के ऊपर लागू होगा। अभी यह जानकारी आना बाकी है कि किस मॉडल पर कितना इजाफा किया गया है। बता दें कि नई कीमतें आज से ही यानी 16 जनवरी 2023 से ही लागू हो गई है। 

अन्य कार कंपनियों के दामों में भी हो सकती है वृद्धि 

जानकारी के अनुसार, मारुति सुजुकी के बाद टाटा, हुंडई और मर्सिडीज बेंज जैसी कंपनियां भी कार की कीमतों में इजाफा कर सकती हैं. हालांकि, कंपनी की ओर से कीमत बढ़ाने का सिलसिला हर साल किया जाता है और कंपनियां इस वक्त अपनी कीमतों में बदलाव करती हैं। 

 

बता दें कि इससे पहले नए साल के अवसर पर कंपनी अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही थीं. जिससे ग्राहक गाड़ियों की खरीद पर 38,000 तक की बचत कर सकते थे। इन कारों में ऑल्टो के10, एस प्रेसो, मारुति वैगनआर, मारुति सेलेरियो, ऑल्टो 800, डिजायर और मारुति स्विफ्ट जैसे मॉडल्स शामिल रहे।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.