मारुति ने बढ़ाएं अपनी गाड़ियों की दाम, जानें कितनी हुई वृद्धि और कब से लागू होंगे नए दाम
आज यानी सोमवार को देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी गाड़ियों के दामों में वृद्धि कर दी है। मारुति सुजुकी ने नए साल में कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का एलान कर दिया गया है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में इस बात का ऐलान कर दिया है। बता दें कि बीते साल के आखिरी महीने में ही कंपनी ने कहा था कि नए साल में सभी रेंज के गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी।
बता दें कि इससे पहले नए साल के अवसर पर कंपनी अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही थीं. जिससे ग्राहक गाड़ियों की खरीद पर 38,000 तक की बचत कर सकते थे। इन कारों में ऑल्टो के10, एस प्रेसो, मारुति वैगनआर, मारुति सेलेरियो, ऑल्टो 800, डिजायर और मारुति स्विफ्ट जैसे मॉडल्स शामिल रहे।