Hindi Newsportal

महिला आईपीएल का प्रसारण अब वायकॉम 18 पर, जीता प्रसारण का अधिकार, लगाई 951 करोड़ की बोली

2 443

महिला आईपीएल का प्रसारण अब वायकॉम 18 पर, जीता प्रसारण का अधिकार, लगाई 951 करोड़ की बोली

 

रिलायंस की वायाकॉम-18 प्राइवेट लिमिटेड ने  महिला IPL के प्रसारण का अधिकार जीत लिया है। वायकॉम 18 ने यह अधिकार 2023 से 2027 तक यानी अगले पांच साल के लिए हासिल कर लिया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने वायाकॉम-18 को महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स जीतने के लिए बधाई भी दी।

 

गौरतलब है कि रिलायंस की  स्वामित्व वाली वायकॉम 18 ने महिलाओं की इंडियन प्रीमियर लीग के मीडिया अधिकारों के लिए 951 करोड़ की मोटी रकम की बोली लगाई है। जिसका मतलब है अगले पांच वर्षों (2023-27) के लिए प्रति मैच मूल्य 7.09 करोड़ रुपये। जय शाह ने कहा- वायाकॉम-18 को बीसीसीआई और बीसीसीआई विमेन पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद। महिला क्रिकेट के नजरिये से यह बेहद शानदार है।
बता दें कि इससे पहले वायाकॉम-18 ने पुरुष आईपीएल के भी डिजिटल राइट्स खरीदे थे। वायाकॉम-18 ने 23, 758 करोड़ रुपये में पुरुष आईपीएल के डिजिटल राइट्स पर कब्जा किया था। पुरुष आईपीएल के लिए मीडिया राइट्स चार पैकेज में बेचे गए थे। जिसमें से तीन पर वायाकॉम-18 ने कब्जा किया था।
You might also like
2 Comments
  1. Cont Binance says

    Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?

  2. binance kod says

    Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.

Leave A Reply

Your email address will not be published.