Hindi Newsportal

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महाविकास अघाड़ी का जारी किया घोषणापत्र ‘महाराष्ट्रनामा’

0 11
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महाविकास अघाड़ी का जारी किया घोषणापत्र ‘महाराष्ट्रनामा’

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महाविकास अघाड़ी का घोषणापत्र जारी किया गया है। महाविकास अघाड़ी ने अपने घोषणा पत्र ‘महाराष्ट्रनामा’ नाम रखा है। बता दें कि इस अवसर पर शिवसेना(UBT) नेता संजय राउत, NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले , कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल और अन्य नेता मौजूद रहे।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “आज हम महाराष्ट्र चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं…महाराष्ट्र का चुनाव देश के लिए बहुत महत्वपर्ण चुनाव है…यह चुनाव देश का भविष्य बदलने वाला चुनाव है…अगर महाराष्ट्र में हम महा विकास अघाड़ी की सरकार लाएंगे तभी हम यहां एक स्थिर, अच्छा सुशासन दे पाएंगे…”

उन्होंने कहा कि, “…हमारे पास महाराष्ट्र की प्रगति और विकास के लिए पांच स्तंभ हैं जो कृषि और ग्रामीण विकास, उद्योग और रोजगार, शहरी विकास, पर्यावरण तथा जन कल्याण पर आधारित हैं…”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बोले कि, “नौकरी चाहने वाले युवाओं को 4000 रुपए मासिक स्टाइपेंड दिया जाएगा… 25 लाख रुपये की हमारी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान में अशोक गहलोत द्वारा शुरू की गई थी और इसे महाराष्ट्र में भी लागू किया जाएगा। हम मुफ्त दवाइयां भी उपलब्ध कराने का वादा करते हैं…हमने जाति जनगणना करने का फैसला किया है…”

इसके बाद महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, “चुनाव के समय में फेक नेरेटिव फैलाने की या हिंदू-मुस्लिम करने की भाजपा की पुरानी आदत है। जनता के जो मूल मुद्दे हैं, जिसे लेकर भाजपा ने महाराष्ट्र की जनता को आश्वस्त किया था उस विषय पर वे बात ही नहीं कर रहे हैं… भाजपा चुनाव को धर्म के आधार पर मोड़ नहीं सकती है… भाजपा महाराष्ट्र को बेचकर गुजरात को देने का जो काम कर रही है उसका हम पूर्ण विरोध करते हैं…”

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.